बैतूल:- जगह जगह यात्री बसों के स्टॉपेज और  परिवहन नियमों की अनदेखी को लेकर यातायात पुलिस ने कार्यवाही तो  शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस की यह कार्यवाही मात्र रस्मअदायगी से ज्यादा कुछ नजर नहीं आ रही है। चौक चौराहों पर खड़े होकर चालान काटकर बसों को छोड़ दिया जा रहा है। एक दो दिन कार्यवाही की जाएगी और हमेशा की तरह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। पुलिस को यदि कार्यवाही करना ही है तो पुख्ता व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस द्वारा , मुल्ला पेट्रोल पंप , इटारसी रोड एवं सोनाघाटी के पास चैकिंग की गई है।यहां आधा दर्जन बसे  ऐसी मिली जो परिवहन नियमों का उलंघन करती पाई गई।  नियम के मुताबिक बस चालक वर्दी तक नहीं पहने हुए थे।  कुछ चालकों ने वर्दी तो पहनी लेकिन नेमप्लेट गायब थी। पुलिस ने सभी बस चालकों पर 500 रुपए की चालानी कार्यवाही कर दी। पुलिस की यह कार्यवाही इसलिए सवालों के घेरे में है क्योंकि लगातार कार्यवाही करने से पुलिस भी परहेज करने लगती है ओर व्यवस्था फिर जस की तस नजर आने लगती है। चालानी कार्यवाही में दो पहिया वाहन  चालकों कोभी निशाने पर लिया गया। और चालान कर शमन शुल्क किवसूली की है।