बैतूल- कुछ दिन पहले टमाटर के दाम आसमान पर थे लेकिन अब आलम ये है कि टमाटर खेतों में लगे लगे सड़ रहे हैं लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे  जिससे किसानों के लिए खेतों में लगी टमाटर की फसल तोड़ना भी महंगा साबित हो रहा है । आलम ये है कि किसान टमाटर मवेशियों को खिला रहे हैं या तोड़कर फेंक रहे हैं । जिले के मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के कई टमाटर उत्पादक किसान अब तक लाखों का घाटा झेल चुके हैं । खेतों से टमाटर की तुड़ाई भी महंगी पड़ रही है । किसानों के मुताबिक बाजार में टमाटर 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है लेकिन किसानों को फसल का दाम 4 से 5 रुपये प्रति किलोग्राम ही मिल पाता है जो लागत से भी कम है । अगले कुछ हफ्तों तक टमाटर के दामों में उछाल की कोई गुंजाइश भी नदी दिख रही है जिससे टमाटर उत्पादक किसानों को बड़ा घाटा झेलना ही पड़ेगा । इस दौरान तापमान में लगातार उतार चढ़ाव से रबी की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं जिससे किसानो को दोगुना नुकसान हो रहा है । हालांकि फुटकर बाजार में टमाटर के दाम ठीक ठाक हैं लेकिन बिचौलियों की वजह से अकेले  किसान ही घाटा झेल रहे हैं ।