मुंबई । बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और दर्शकों के बीच इसके लिए काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इस फिल्म को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने पास कर दिया है।
खास बात यह है कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका कारण फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के ग्राफिक चित्रण को माना जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  केसरी 2 का रनटाइम 135 मिनट और 6 सेकंड है। फिल्म को 9 अप्रैल को सर्टिफिकेट जारी किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जिनके लिए यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। केसरी 2 में अक्षय कुमार एक वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे, जो जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं।
फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आर माधवन फिल्म में नेविल मैककिनले नामक ब्रिटिश वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो अक्षय के खिलाफ केस लड़ते हैं। अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत कौर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज किया गया था, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के हृदयविदारक दृश्य दिखाए गए थे। ट्रेलर ने लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया और इसके इमोशनल व गहन दृश्यों की जमकर चर्चा हो रही है।