बेतूल:-जिला मुख्यालय के समीप प्राथमिक स्कूल में करीब पांच फुट का जहरीला कोबरा सांप निकला।बच्चों के कमरे में जाते ही सांप को देखकर अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक की सूचना पर सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।  सोमवार की सुबह 10  बजे  प्राथमिक स्कूल भोगीतेड़ा के  प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए क्लास का गेट खोला। इस दौरान एक कक्ष से बच्चों की चीखने की आवाज आई। क्लास  में सांप को देखकर बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।  बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।