इंदौर की तर्ज पर अब बैतूल शहर में भी स्वच्छता को लेकर एक महाअभियान शुरू
बैतूल:- इंदौर की तर्ज पर अब बैतूल शहर भी स्वच्छता को लेकर एक महाअभियान शुरू कर चुका है । इसी के तहत बैतूल शहर में स्वच्छता के संदेश का एक अनूठा रिकार्ड बना जिसकी सराहना केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने भी की है । बैतूल शहर के 102 सरकारी और निजी स्कूलों में एक ही समय पर स्वच्छता की पाठशाला आयोजित की गई जिसमें शहर के 150 मेंटर्स ने 15 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया । सभी 102 स्कूलों में दो से तीन मेंटर्स ने पहुंचकर स्वच्छता की पाठशाला लगाई । स्कूली बच्चों को वेस्ट से बेस्ट अभियान से भी जोड़ा गया है । छात्र वेस्ट मटेरियल से मॉडल तैयार करेंगे और बेस्ट मॉडल्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा । इस तरह छात्र वेस्ट से बेस्ट का सबक भी सीखेंगे । भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैतूल के शहरी क्षेत्र में ये अभियान जारी रहेगा । इसके पहले भाग में जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी और कई विभागों के अधिकारियों को मेंटर बनाया गया जिन्होंने छात्रों को स्वच्छ जिला और स्वच्छ भारत बनाने के अभियान से जोड़ा ।केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि अगर हर शहर संकल्प ले तो इंदौर की तरह प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है । इस अभियान में अब हजारों छात्र वेस्ट से बेस्ट मॉडल बनाएंगे और अगर 15 हजार छात्रों में से आधे छात्रों ने भी मॉडल बनाए तो ये भी अपने आप मे एक अनूठा रिकार्ड बन जाएगा । स्वच्छता की पाठशाला में छात्रों को निजी स्वच्छता सहित पर्यावरण और घरेलू स्वच्छता को लेकर सन्देश दिया गया और उनके सुझाव भी लिए गए । इस अभियान की लगातार मोनिटरिंग होगी जिसके बाद अब देखना ये होगा कि स्वच्छता का ये महाअभियान बैतूल को स्वच्छता के मामले में कितने पायदान ऊपर लेकर जा पाता है ।