बैतूल-समाजसेवी के द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों और परिजनों के लिए 10 रुपये में भोजन
बैतूल:-बैतूल जिला अस्पताल में समाजसेवी द्वारा 90 दिनों से किया जा रहा है।मरीजों के परिजनों को 10 रुपये में भोजन वितरण जब इस सेवा के बारे में बैतूल एसपी निच्छल झरिया को जानकारी लगी तो उन्होंने भी जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया । उनके साथ समाजसेवी ऋषि दीक्षित भी मौजूद थे।10 रुपये में मरीजों के परिजनों को भरपेट स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्रदान करने पर एसपी ने इस कार्य की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि दूर से आए मरीज और उनके परिजनों को इस तरह की सेवा से भावनात्मक रूप से सहायता प्रदान करना हैं। लोगों के लिए बहुत अच्छा है। तथा यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहे। एसपी ने सेवा में अपना भरपूर सहयोग देने की भी बात कही वहीं अस्पताल परिसर में ही मरीजों के परिजनों की भोजन की व्यवस्था कम पैसे में होने से मरीज के परिजनों का भी कहना है कि यह एक अच्छी व्यवस्था है। तथा 10 रुपये में भरपेट भोजन मिल रहा है।