राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई रन फॉर यूनिटी विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बैतूल-दो दिन बाद होने वाली रन फार यूनिटी दीपावली त्योहार के मद्दे नज़र जिला प्रशासन ने आज आयोजित कर दी । लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती को देश मे एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इसी के तहत आज बैतूल में रन फार यूनिटी का आयोजन किया इस दौड़ में शामिल लोगों को बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने हरि झंडी देकर रवाना किया ।मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इक्षा अनुरूप दो दिन बाद होने वाली सरदार पटेल की जयंती पर रन् फार यूनिटी एक प्रतीक- संकेत मात्र है इस देश को जिसने एक किया इस देश पर जिसने सब कुछ लगा दिया वो सरदार पटेल जिसके कारण भारत विभिन्न भागों में बंटने की बजाए पूरा भारत एक रहा आज हम उनको याद करते हुए यह कार्यक्रम कर रहे है ।इस दौड़ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे,टीचर ओर आ नागरिक शामिल हुए ।