बैतूल :-पंचायत खापा के ग्राम मालवर के दो दर्जन किसानों ने जिला कलेक्टर एसपी से मिलकर रेत ठेकेदार से सड़क और पुलिया के निर्माण की रेत ठेकेदार से मांग की है ग्रामीणों का फैसला है कि रेत ठेकेदार निर्माण की ज़िम्मेदारी ले तभी रेत खनन करने दिया जायेगा ।दरअसल आज खापा पंचायत के मालवर ग्राम के दो दर्जन से ज़्यादा ग्रामीण रेत के ट्रकों से सड़क नुकसान ओर पुल के क्षतिग्रस्त होने से परेशान है ।ग्रामीणों ने आज जंनसुनवाई में पहुंचकर रेत कम्पनी के पेटी कांट्रेक्टर के खिलाफ शिकायत करते हुए लेख किया है कि वह क्षेत्र के लिए परिचित है और ग्राम सभा बैठक मे ग्रामीणों के मना करने पर ग्राम वासियों को धमकी दिया जा रहा है उनके साथ बन्दुकधारी लोग है। जो कि ग्राम वासियों के ऊपर कोई भी दुर्घटना या मारपिट होता है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन को होना पड़ेगा। रेत खन्न को रोकने का मुख्य कारण रेत लोडिंग बड़े हाईवे ट्रको से ग्राम की सड़क रास्ता खराब हो गई है बड़े गड्डे हो गये है। कुछ पुलिया जर्जर हो गए है अवैध रेत खनन करने वाले मालवर दौडी ग्राम के बीच भुमकाढाना से बहने वाली भड़गा नदी, तवा नदी से रेत खन्न कर रहे है। हम पंचगणों के साथ ग्राम के सभी लोग अवैध रेत निकालने के खिलाफ है। क्योकि हमारे ग्राम मालवर में 2011 से आज तक करोड़ो रुपये की निलामी की गई लेकिन आज तक हमारे ग्राम पंचायत खापा मालवर में खनिज विभाग से कोई भी राशि नहीं मिला है। ग्रामीणों ने रेत खदान निलामी की राशि वर्ष 2011 से 2024 तक की राशि से 30 प्रतिशत राशि स्वीकृत करने की मांग की है ।