पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर जिले समेत प्रदेश-देश के शहीदों को दी श्रधांजलि
बैतूल:- देश प्रदेश में इक्कीस अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में बैतुल पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में भी शहीद पुलिस कर्मियों समेत देश सेवा में शहीद हुए फौजियों को श्रधांजलि अर्पित की गई ।बैतूल पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों ओर फौजियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद एसपी बैतूल निश्चल झारिया,एडिशनल एसपी कमला जोशी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए वन्ही जिले के 19 शहीद परिवारों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में उपस्थित शहीद पुलिस कर्मियों ओर फौजियों के परिजनों को एसपी निश्चल झारिया ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया ।प्रतिवर्ष होने वाले इस कर्यक्रम में सम्मान पाकर परिजन अपने आप को गौरान्वित महसूस करते है ।