बैतूल:-कोतवाली पुलिस ने ग्राम दनोरा ब्रिज के पास जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर पांच आरोपियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने के बाद कोतवाली पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जुआरियों के ठिकाने की जानकारी एकत्र कर ग्राम दनोरा ब्रिज के पास दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पांच आरोपियों को ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।गिरफ्तार किये गये आरोपी पंकज काले पिता राजेन्द्र काले (27 वर्ष), निवासी कोलगांव, सुखनंदन पिता बिसना मर्सकोले (35 वर्ष), निवासी चारसी (हाल निवासी बैतूल),राहुल पिता बंडू इवने (19 वर्ष), निवासी चारसी (हाल निवासी सदर, बैतूल),मोहन पिता सोमलाल बट्टी (24 वर्ष), निवासी चारसी,कृष्णा पिता यशवंत राव बाघमोडे (44 वर्ष), निवासी कोलगांव आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ताश की गड्डी और 5830 रुपये नगद जप्त किए।इस कार्रवाई को अंजाम देने में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सरेयाम, प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक नितिन चौहान, शिव कुमार, ओमकार, संदीप भलावी, और रोहित नवरेती की विशेष भूमिका रही।