बैतूल-क्रिकेट सट्टे में पुलिस ने कपिल को दबोचा 7 अन्य की गिरफ्तारी बाकी

बैतूल:-आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते एक आरोपी को बैतूल कोतवाली पुलिस ने खेड़ीसांवलीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी कपिल राठौर के पास से पुलिस ने दो मोबाईल,13 क्रेडिट कार्ड,35 सौ रुपए नगद के साथ ही आरोपी के मोबाइल में पुलिस को 12 लाख रुपए का ऑनलाइन ट्रांजक्शन मिला है। आरोपी के मोबाइल में एक ग्रुप बना है जिसमें बैतूल,सारणी और पाथाखेड़ा के आरोपी जुड़े हुए है जो आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलवाने में बुकी का काम करते हैं। पुलिस ने ऐसे 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह ग्रुप मिलकर आईपीएल में रोजाना लाखों का सट्टा खिलवाने का काम कर रहा है। पुलिस के अनुसार ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क मोबाईल के जरिए संचालित किया जा रहा था। नगद लेन देन आईपीएल के सट्टे में नहीं किया जाता है। क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन ट्रांजक्शन के जरिए ही बुकी पूरा काम करते है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस की पूछताछ में आईपीएल सट्टे के इस काले कारोबार में जिले के और भी लोगों के नाम सामने आएंगे।