बैतूल-असामाजिक तत्वों के विरूध्द कडी कार्यवाही किये जाने के एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देश के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को देशी पिष्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  रात्रि में मुखबिर सूचना मिली थी की दो अलग-अलग स्थान रैन बसेरा चौक तथा पीडब्लुडी कलोनी गंज में दो  व्यक्ति अवैध रूप से पिस्टल व कारतूस अपने पास में रखकर बेचने की फिराक में घुम रहे है। सूचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा  अलग-अलग टीम तैयार कर मौके पर रवाना किया गया था। कार्यवाही में  आशिक़ उर्फ गोलु शाह पिता बब्बु शाह उम्र 33 साल निवासी आजाद वार्ड को जब पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मैग्जीन लगी हुई एवं एक जिंदा कारतूस  जप्त किया गया इसी तरह आरोपी इरशाद उर्फ चीनी पिता मुनव्वर खान उम्र 38 साल निवासी गोंविंद कालोनी आमला के कब्जें से भी एक सिल्वर रंग की देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस  जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द  अपराध क्रमांक 346/24  एवं 347/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट 111 बीएनएस 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया है। तथा आरोपीयो को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । विवेचना के दौरान आरोपीयो से पुछताछ में बताया कि उक्त पिस्टल व जिंदा कारतूस बैतूल शहर से ही खरीदे गये है । तथा बेचने के लिये बाहर जा रहे थे । आरोपीयो को पिस्टल व कारतूस बेचने वाले अन्य आरोपी तस्कर की गंज पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।