पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत में नापाक हरकत को अंजाम दिया है. पड़ोसी देश ने 7-8 मई की रात भारत पर अटैक करने की नाकाम कोशिश की. जम्मू से लेकर जैसलमेर तक पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारत ने इन सभी हमलों का मुंह तोड़ जवाब दिया. भारत ने मंगलवार की देर रात पहलगाम में मारे गए लोगों के खून का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान पर मिसाइल से हमला किया. इस एयरस्ट्राइक में भारत ने पड़ोसी देश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और 9 ठिकानों को ढेर कर दिया.

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान के जैसलमेर और पंजाब में हमला किया. इन तीनों जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन की बौछार की गई. इसी के बाद सीमा पार से जारी अटैक के चलते ब्लैकआउट का आदेश दिया गया. लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया.

कहां – कहां की पाकिस्तान ने नापाक कोशिश
बुधवार देर रात और गुरुवार तड़के पाकिस्तान ने जालंधर, श्रीनगर, अमृतसर और लुधियाना सहित 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया और मिसाइल दागी. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में 8 मिसाइल दागी. सभी वायु रक्षा इकाइयों को रोक लिया गया. पंजाब में पठानकोट, जो पाक सीमा से सिर्फ 30 किमी दूर है वहां पर इस समय ब्लैकआउट लगाया गया है. भारतीय सेना ने उधमपुर, जम्मू, अखनूर, पठानकोट और कठुआ पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.

सूत्रों के मुताबिक, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड में ड्रोन भेजने की असफल कोशिश की, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना वायु रक्षा इकाइयों ने बड़े पैमाने पर किए गए जवाबी ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस लड़ाई में एल-70 बंदूकें, ज़ू-23एमएम, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक इस्तेमाल शामिल था, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए सेना की मजबूत क्षमता का प्रदर्शन करता है.

कई जगह पर ब्लैकआउट
पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी और उत्तरलाई जैसे स्थलों पर निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने इंटेग्रेटेड काउंटर यूएस ग्रिड और एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम्स के जरिए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. इसी के साथ चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट किया गया है. अमृतसर में एयर अटैक अलर्ट जारी है और ब्लैकआउट लगा दिया गया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है, स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

भारत ने की जवाबी कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान के सात प्रमुख शहरों पर जवाबी कार्रवाई की है. इसमें पेशावर, इस्लामाबाद, कराची जैसे शहर शामिल हैं. भारत ने पाकिस्तान के जिन शहरों पर जवाबी कार्रवाई की है, उनमें सियालकोट और रावलपिंडी भी शामिल हैं. पाकिस्तान की ड्रोन रोधी प्रणाली को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है.

पहलगाम हमला
भारत-पाकिस्तान के बीच यह तनाव तब शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अटैक हुआ. पहलगाम में हुए अटैक में 26 टूरिस्ट को मारा गया था. इसी के बाद इस हमले को लेकर पूरे देश का खून खौला हुआ था फिर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में भारत ने एयरस्ट्राइक की और 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर के उसे तबाह कर दिया.