बैतूल:-नगर पालिका परिषद बैतूल में पिछले 5 सालों से सफाई का काम देख रही ओम साईं विजन कम्पनी पर सफाई कर्मियों ने ईपीएफ और ईएसआई की राशि पूरे 5 साल बाद भी प्रदान नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से तत्काल राशि दिलाये जाने की गुहार लगाई है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि, नगर पालिका परिषद में वर्ष 2019 से 2024 तक ओम साईं विजन कम्पनी द्वारा सफाई का ठेका संचालित किया गया। इसी कम्पनी में वह पिछले 5 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में कम्पनी की ठेका अवधि समाप्त हो चुकी है। लेकिन सफाई कर्मियों को ईपीएफ एवं ईएसआई की राशि प्रदान नहीं कि जा सकी है। सफाई कर्मियों का कहना है कि,इन 5 साल की अवधि में उनके कुछ साथियों की मौत भी हो चुकी हैं लेकिन उनके परिवार को राहत तक नहीं दी जा सकी है। पूर्व में राशि के भुगतान के लिए कलेक्टर सहित सीएमओ से शिकायत की गई थी। अधीकारियों के हस्तक्षेप के बाद कम्पनी के अधीकारियों द्वारा कुछ शर्तों के साथ राशि प्रदान किये जाने पर सहमति बनाई गई थी लेकिन अभी तक राशि अप्राप्त है। जबकि नगर पालिका में ठेके की अवधि बढ़ाये जाने पर विचार किया जा रहा है। सफाई कर्मियों का कहना है कि नया ठेका होने के पूर्व ही उन्हें ईपीएफ और ईएसआई की राशि तत्काल प्रदान की जानी चाहिए। क्योंकि यदि ठेका बदलता है तो कम्पनी राशि का भुगतान करेगी इसकी संभावना भी काफी कम है। हमे हमारी मेहनत की कमाई  कम्पनी से तत्काल दिलवाई जाए।