बैतूल-शराब दुकानों के ठेके सिंडिकेट के हाथों पहुंचते ही मनमानी का खेल कुछ इस तरह खेला जा रहा है कि, अपने आपको ईमानदार बतलाने वाले अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे है। जबकि ठेकेदार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राजेन्द्र वार्ड में आंगन वाड़ी के समीप शराब दुकान खोल रखी है। क्षेत्रवासियों ने  जनसुनवाई सहित एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन न प्रशानिक अधिकारी इसमें रुचि दिखा रहे और न आबकारी अधिकारी। मतलब साफ है कि करोड़ो कमाने के चक्कर मे लाखो खर्च भी हो जाएं तो ठेकेदार घाटे में नहीं रहेगा। जिला प्रशासन के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है कि ठेकेदार द्वारा  रखे गए वजन के नीचे अधिकारी इस कदर दबा दिए गए हैं कि उन्हें न ही नियमों की चिंता है और न ही आंगन वाड़ी में पढ़ने वाले छोटे छीटे बच्चों के भविष्य की। मनीराम की माया ने आंगनवाड़ी में आने वाली गर्भवती महिलाओं की गरिमा तक को ताक पर रखने के लिए मजबूर कर दिया है।

 

और महिलाओं पर पड़ेगा प्रभाव

दरअसल राजेन्द्र वार्ड आंगन वाड़ी क्रमांक 2 के पास शराब दुकान खोलने के बाद आंगन वाड़ी कार्यकर्ता ने परियोजना अधिकारी और वार्ड वासियों ने जन सुनवाई में कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी को आवेदन दिया था। मामले की सम्वेदनशीलता को देखते हुए परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र ने तत्काल संज्ञान लेकर जिला आबकारी अधिकारी को भी सूचित किया था। पत्र में उल्लेखित है कि, आंगन वाड़ी केंद्र के बहुत ही समीप शराब दुकान खोली गई है। केंद्र में बहुतायत बच्चों को जहां प्राथमिक शिक्षा दी जाती है तो शासकीय योजनाओं के तहत महिलाओं को भी समय समय पर सेवाएं दी जाती हैं। केंद्र के पास ही शराब दुकान होने से हितग्राहियों को आने जाने में परेशानियों का अनुभव होगा और इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ेगा। शराब दुकान आंगन वाड़ी के पास से हटाकर अन्यत्र दूसरे स्थान पर लगाए जाने की कार्यवाही की जाए। खुद वार्ड वासियों का भी कहना है कि, आंगन वाड़ी में गर्भवती महिलाओं का भी आना जाना लगा रहता है, वार्ड में शराब दुकान के संचालन से बच्चों सहित महिलाओं और यहां रहने वाले परिवारों पर बुरा असर पड़ेगा। जो भी है लेकिन इस मामले में अब महिला बाल विकास विभाग और आबकारी दोनों आमने सामने आ गए हैं।

ठेकेदार कर रहा आबकारी के निर्देशों की अनदेखी

आबकारी अधिकारी के निर्देशों को हवा में उड़ा रहा ठेकेदार

नियम के मुताबिक शराब दुकान का संचालन स्कूल, कालेज, मंदिर , आंगनवाड़ी के समीप नहीं किया जा सकता। लेकिन ठेकेदार मनमानी पर उतारू नजर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना अधिकारी के पत्र पर जिला आबकारी ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को दुकान किसी दूसरे जगह  स्थानांतरित किये जाने के लिए निर्देशित किया था लेकिन ठेकेदार आबकारी अधिकारी के निर्देशों को भी हवा में उड़ा रहे हैं। इधर जानकारी मिली है कि, एक सप्ताह बाद भी दुकान न हटाए जाने को लेकर वार्ड वासियों के आक्रोश भी चरम पर पहुंच रहा है।गत दिवस वार्ड के लोगों ने इसके लिए जम कर हंगामा भी किया लेकिन वाह रे प्रशासन और वाह री मनीराम की माया

हालांकि कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी का कहना है कि आबकारी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि आंगन वाड़ी के समीप शराब दुकान न खोली जाए फिर भी आबकारी अधिकारी को कह दिया गया है। ठेकेदार दूसरी दुकान की तलाशी कर रहा है। दो दिन के भीतर राजेन्द्र वार्ड की दुकान हटवा दी जाएगी।