फिर बारिश में गड्ढों की भराई नपा की उल्टी चाल
बैतूल:-नगर पालिका की उल्टी चाल तब भी सीधी नहीं हो पा रही है जब विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने नपा के कार्यों को लेकर अधीकारियों और ठेकेदारों की क्लास लगाकर उन्हें ईमानदारी का पाठ तक पढ़ा दिया। लेकिन इसके बाद भी खाना पूर्ति करने से न ठेकेदार बाज आ रहे न अधीकारियों को कोई चिंता है। ताजा मामला है हाल ही में बनाई गई कालेज रोड का जहां फरवरी माह में तैयार की गई टू लेन सड़क के घटिया काम की पोल बारिश ने खोल कर रख दी। कई जगह सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है मजे की बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ होने के बाद भी इस सड़क के गड्ढे नहीं भरे जा सके। ठेकेदार ने आज गड्ढे भरने तब शुरू किए जब दोपहर बाद अचानक बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश होनी शुरू हो गयी और ठेकेदार तामझाम लेकर सड़क पर उतर गए।गढ्डों में पानी होने के बावजूद डामर युक्त गिट्टी भरकर रोलर चलना शुरू कर दिया गया। सुपरवाइजर से पूछने पर उसका दावा है कि गड्ढों से डामर और गिट्टी बाहर नहीं आ पाएगी। अब इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो बाद में ही सामने आएगा लेकिन अब सवाल यह है कि पानी से भरे गड्ढों में क्या डामर टिक पायेगा । कुल मिलाकर खाना पूर्ति कर दी गयी और नपा से इसका बिल भी क्लियर कर दिया जाएगा।