बैतूल:-हमलापुर से मलकापुर तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा है। ठेकेदार की लापरवाही और विभाग की मौन स्वीकृति आम लोगों पर भारी पड़ रही है। क्षतिग्रस्त हो चुके सड़क के निर्माण की स्वीकृति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने पिछले कार्यकाल में करवाई थी। जिसकी  लागत लगभग करोड  रुपये में है। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए करीब एक साल पहले निर्माण कार्य के लिए सड़क को खोदा और कुछ स्थानों पर गिट्टी बिछाकर यूं ही छोड़ दिया। क्षेत्र वासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग को घोटाले और लापरवाही के लिए कोई राष्ट्रीय अवार्ड देना चाहिए।नवरात्रि में फिर हुआ काम चालू और इस 6 किलोमीटर के मार्ग में से 4 किलोमीटर में गिट्टी बिछाकर कार्य बंद कर दिया गया है। अब ये नुकीली गिट्टी बंदूक की गोली की तरह उछलकर लग रही है। प्रतिदिन कोई ना कोई बाइक सवार या साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वाहनों के टायर पंचर हो रहे हैं।