बैतूल:-भैरव अष्टमी के अवसर पर कल 23 नवंबर, शनिवार को शाम 4 बजे चक्कर रोड से बाबा काल भैरव की भव्य पेशवाई निकाली जाएगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भैरव अष्टमी के अवसर पर यह भव्य पेशवाई पिछले तीन वर्षों से धूमधाम से आयोजित की जा रही है। बाबा काल भैरव की पालकी को परंपरागत अनुष्ठानों के साथ भक्तों के बीच निकाला जाएगा। इस वर्ष भी आयोजन में भक्तिमय झांकियों, भजन-कीर्तन और अखाड़ों के प्रदर्शन का विशेष आयोजन किया गया है।बाबा काल भैरव समिति के आयोजकों ने बताया कि यह पेशवाई बाबा काल भैरव के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है और इसमें शामिल होकर भक्त अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। भव्य पेशवाई चक्कर रोड से प्रारंभ होकर थाना चौक, अखाड़ा चौक, लल्ली चौक से होते हुए थाना चौक तक पहुंचेगी और महाकाल मंदिर में समापन होगा। भक्तों के बीच इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस यात्रा को भक्ति और आस्था का अनूठा अनुभव बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबा काल भैरव की यह पेशवाई निश्चित रूप से जिले में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में यादगार साबित होगी।