बैतूल-SDERF के जवानों ने प्लाटून कमांडर पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

बैतूल:-होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट और एएसआई पर सैनिकों से ड्यूटी लगाने के नाम पर रुपए मांगने के आरोप की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई और एसडीईआरएफ की टीम के सभी जवानो ने अपनी प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कमांडर द्वारा एसडीईआरएफ के जवानों से फ़टीक कार्य करवाया जा रहा है । साथ ही जवानों की दिन में कई दफ़ा हाज़िरी ली जा रही है । जो जवान कुछ मिनट लेट हो जाते हैं। उनकी दिन भर की तनख्वाह काट ली जा रही है। जवानों ने कमांडर पर अभद्र भाषा में बात करने का भी आरोप लगाए है। जवानों के आरोप पर प्लाटून कमांडर ने सफाई देते हुए बताया कि जवान समय पर आते नहीं है और अनुशासन बनाने के लिए सख्ती करनी पड़ती है। एसडीईआरएफ के जवानों की माने तो प्लाटून कमांडर जवानों से रेस्क्यू कार्य की ट्रेनिंग देने की बजाय उनसे दिन भर अनावश्यक फटीक कार्य करवाती है।जिसमें जवान थक जाते हैं और जब रेस्क्यू कॉल आती है ।जिससे परेशान जवानों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। जवानों के आरोप पर सफाई देते हुए प्लाटून कमांडर ने बताया कि जवानों को अनुशासन में रखने के लिए शक्ति की जाती है फटक कार्य करवाना जवानों के लिए परिश्रम है। इसमें प्रताड़ित करने जैसी कोई बात नहीं है। जवानों से अपशब्द नहीं कहे जाते हैं। जवान अनुशासनहीनता कर रहे हैं। बैतूल जिले में होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट,प्लाटून कमांडर और एएसआई के बाद प्लाटून कमांडर पर गंभीर आरोप लगने से साफ जाहिर है। कि बैतूल के होमगार्ड में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चाहे एसडीईआरएफ के जवान हो या होमगार्ड के सभी अपने अधिकारियों से किसी ना किसी तरह से प्रताड़ित है। देखना यह होगा कि आखिरकार निरंकुश हो चुके इन अधिकारियों पर कब तक लगाम लग पाती है।