बैतूल:-बरेठा घाट डेमेज सड़क से जल्द मिलेगी राहत केंद्रीय मंत्री-विधायको की NHAI के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
बैतूल जिले में निर्माणाधीन फोरलेन सड़कों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डी.डी उइके की अध्यक्षता में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल,मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,आमला विधायक डाॅ.योगेश पंडाग्रे,घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमति गंगा उइके के साथ एनएचएआई,एनएच,फारेस्ट एवं प्रशासनिक अफसरेां की हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए केन्द्रीय राज्यमंत्री उइके नें एनएचएआई अफसरों को निर्देश दिए है कि बैतूल इटारसी निर्माणधीन फोरलेन सड़क में बरेठा घाट के आसपास आवागमन के सुचारू संचालन के लिए बरेठा घाट के दोनों ओर की सड़क का चौड़ीकरण एवं रिपेयरिंग तत्काल किया जाए। जिससे आवागमन सुचारू संचालित हो सके। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार मीणा नें बरेठा घाट की सड़क की रिपेयरिंग कर उसे सुविधाजनक बनानें का आश्वासन दिया।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री सहित विधायकों नें बैतूल से इटारसी के बीच,भौरा शाहपुर सहित अन्य स्थानों पर, बैतूल-इन्दौर फोरलेन पर खेड़ीसावलीगढ-चिचोंली के बीच विभिन्न ग्रामों में सर्विस रोड सहित अन्य समस्याओं से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से एनएचएआई के अफसरों को अवगत कराकर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में 10 मीटर चौड़ाई के बननें वाले बैतूल आशापुर एवं बैतूल परतवाड़ा मार्ग निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।