बैतूल -जिले के चोपना थाना क्षेत्र में जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे दो बुजुर्ग के कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए बैतूल एसपी कमला जोशी भी मौके पर पहुंची। इस दौरान घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को नदी पार करना पड़ा। वहीं एडिशनल एसपी कमला जोशी भी पुलिस कर्मियों के सहारे नदी पार कर घटनास्थल तक पहुंची। चोपना पुलिस ने शनिवार को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीलगढ़ गांव के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे धनु धुर्वे 65 साल निवासी पुत्तीढाना एवं उसके समधी विस्सू परते 60 साल का शव झोपड़ी के पास मिला है। दोनों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई है। मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन जादू टोने के शक में हत्या की आशंका जता रहे हैं।