बैतूल के व्यस्त बाजार गंज में एक मशीनरी और हार्डवेयर व्यापारी अशोक पवार की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी । बाजार के शोर में फायरिंग की आवाज लोग समझ नहीं पाए । दोनो हमलावरों में से एक दुकान के अंदर घुसा और अशोक पर फायरिंग करने के बाद आराम से दुकान के बाहर निकला । इसके बाद अपने साथी को लेकर बड़े आराम से दोनो पैदल निकल गए । आसपास के सीसीटीवी कैमरों में दोनो आरोपी नजर आए हैं लेकिन पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक नहीं होने दिए है ।मामले में एक और तथ्य सामने आया है जहां दुकान के बाहर नोटों की एक गड्डी भी बरामद हुई है जो लगभग 28 हजार 500 रुपये की बताई जा रही है।  वारदात के कुछ देर  बाद जब दुकान में एक कस्टमर आया तो उसने अशोक पवार को लहूलुहान देखा और आसपास के दुकानदारों को बताया । अशोक पवार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया  । घटनास्थल पर तत्काल पुलिस और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील करके जांच शुरू की गई । अब तक कोई ठोस सुराग तो नहीं मिला है लेकिन ये बताया जा रहा है कि अशोक पवार हार्डवेयर सेल के अलावा ब्याज से रुपये देने  का काम भी करता था लेकिन उसकी किसी से रंजिश होने की जानकारी होने की कोई खबर अब तक नहीं मिली है । पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है । आरोपियों की धरपकड़ के लिए शहर के आसपास नाकेबंदी कर दी गई है । अशोक पवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।