बैतूल- आष्टा गाँव में एक शख्स एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने पर उसका रेग्युलेटर बदल रहा था । नज़दीक ही चूल्हा जल रहा था जिसकी आग से कमरे में आग भभक गई जिसमें परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए । बताया जा रहा है कि मुलताई ब्लॉक के आष्टा गाँव का लखन खातरकर चाय बना रहा था और नज़दीक ही उसकी पत्नी भी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी । इस दौरान एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने लगी । लखन सिलेंडर का रेग्युलेटर खोलकर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहा था तभी अचानक चूल्हे से कमरे में आग भभक गई जिसमें लखन उसकी पत्नी और पिता तीनों बुरी तरह झुलस गए । चीखने की आवाज़ सुनकर पड़ोस के लोग भी उनके घर पर पहुंचे और आग भड़कने से पहले ही बुझा ली गई लेकिन इतनी देर में तीनों काफी झुलस गए थे । गनीमत ये रही कि सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ वरना एक बड़ा हादसा हो जाता । गाँव वालों की सूचना पर तुरंत एम्बुलेंस पहुंची और तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।  तीनों के चेहरे ,हाथ और शरीर के कई हिस्से 45 प्रतिशत तक झुलस गए हैं । मुलताई थाना पुलिस  घटना की जांच कर रही है । घायल परिवार जो कहानी बता रहा है वो सही है या इसके पीछे कोई और वजह है इसकी जांच की जा रही है ।