बैतूल में कोतवाली थाना पुलिस ने आज अवैध गांजे का परिवहन करते तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 किलो 212 ग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेसवार्ता में एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस को बीती रात एक सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार MP48CA2179 से नागपुर भोपाल हाईवे पर गांजा लाया जा रहा है जिस पर पुलिस ने सोनाघाटी के पारधी ढाने पर नाका बंदी कर कार से आरोपियों सहित गांजा जप्त कर लिया है। जप्त गांजे का वजन 3 किलो 212 ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस ने अजय पवार उर्फ अज्जू डेको निवासी संजय कॉलोनी,परमेश्वर उर्फ गजनी धुर्वे निवासी संजय कॉलोनी,दीपक मोरवंशी निवासी भग्गूढाना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की गई ऑटो कर भी जप्त की है आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया,उप निरीक्षक नरेंद्र उईके,उपनिरीक्षक वाहिद खान,प्रधान आरक्षक शुभम चौबे,आरक्षक अनिल बेलवंशी,आरक्षक नितिन चौहान,आरक्षक शिवकुमार ने अहम भूमिका निभाई।