बैतूल-देश के प्रधानमंत्री और सीएम डॉ मोहन यादव ने वोकल फॉर लोकल को प्रमोट किया है। छोटे दुकानदारों से खरीदी कर कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया था। जिसका असर बैतूल में भी दिखाई दिया। बैतूल में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके,बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और नपा अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर आज सुबह ही फुटकर दुकानदारों से खरीदी करते दिखाई दिए। मंत्री और विधायक ने बैतूल के कारगिल चौक मार्केट में सड़क किनारे बैठे छोटे दुकानदारों से दिवाली की खरीदी की है। जिसमें दुकानदारों से लक्ष्मी जी की मूर्ति,बताशे,मोर पंख,झाड़ू सहित अन्य पूजा की सामग्री सड़क किनारे अपनी दुकान लगा कर बैठे छोटे दुकानदारों से खरीदे। मंत्री और विधायक को अपनी दुकान पर देख छोटे दुकानदार बेहद खुश नजर आए। बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छोटे कारोबारीयों और हथ ठेला वालों से बाजार शुल्क नहीं लेने के निर्देश सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं को दिए है। इसके चलते छोटे दुकानदार भी अपनी अच्छी दिवाली मना पाएंगे।