बैतूल-कांग्रेस की प्रदेश व्यापी न्याय यात्रा बैतूल में अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई रैली में किसानों की कम संख्या और कांग्रेसियों में ट्रेक्टर पर चढ़ने की होड़ साफ देखी गई वन्ही बैतूल ओर भैंसदेही के पूर्व विधायक की गैर मौजूदगी लोगो के बीच चर्चा का विषय रहा। दरअसल आज जिला कांग्रेस ने सोयाबीन के दाम,जिले में खराब हुई फसलों के सर्वे समेत बिजली अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखदेव के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी ओर ग्रामीण किसान शामिल हुए । बडोरा कृषि मंडी से शुरू हुई न्याय यात्रा में किसान अपने ट्रेक्टर लेके पहुंचे थे।ट्रेक्टर पर सवार हो कर पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जंहा कलेक्टर की अनुपस्थिति होने की खबर पर सुखदेव पांसे जमकर बिफरे बाद में श्री पांसे ने अपनी न्याय यात्रा के मुद्दों का ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपा । सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से सोयाबीन के दाम 6 हजार ओर शिवराज सिंह चौहान द्वारा किये गए वादे के अनुसार गेंहू 27 सौ रुपये,31 सौ रुपये धान कि खरीदी ओर 500 रुपये में सिलेंडर समेत बिजली बिल माफ,बैतूल के नज़दीक का टोल हटाने, खाद बीज दामो से किसान को होने वाली परेशानी का उल्लेख किया है।