बैतूल-हमारी भी सुन लीजिए कलेक्टर एसडीएम साहेब वैध कॉलोनी में भी 10 साल से नहीं हुआ विकास

बैतूल। जिले में अवैध कॉलोनी का मकड़जाल बिछा हुआ है। जिसकी शिकायत लगातार होने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है। बैतूल कलेक्टर कई कॉलोनी के निरीक्षण कर कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन देखने में आया है कि कलेक्टर के आदेश को निचले अधिकारी हवा हवाई ही मानते हैं। कलेक्टर ने भूमिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए राजस्व मामले को आदेश दिए थे लेकिन इन आदेशों का कहीं भी पालन होते हुए नहीं देखा जा रहा है,अधिकतर कॉलोनियों में शिकायतों के बाद कलेक्टर ने निरीक्षण किया था और वहां भारी गड़बड़ी भी कलेक्टर को मिली थी जिसके बाद कलेक्टर ने कार्यवाही के आदेश दिए थे।
नया मामला प्रागा होम कॉलोनी ग्रीनसीटी बैतूल का सामने आया है जहां शिकायत के बाद पिछले दिनों कॉलोनाइजर ने एक माह में कॉलोनी में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन प्रशासन को दिया था। लेकिन बावजूद इसके कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं। जिसकी शिकायत कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर से की है। कॉलोनी वासियों ने शिकायत में बताया है कि कॉलोनी में सड़क,नाली,बिजली और एसटीपी टैंक का कार्य आज तक पूर्ण नहीं हुआ हैं। कॉलोनीवासी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है। कॉलोनाइजर ने जो बंधक प्लाट रखे थे,जिसमें अधिकतर प्लाट बेच दिए गए हैं कॉलोनी वासियों मैं मांग रखी है कि प्रशासन बंधक रखे हुए प्लाटों को बेचकर कॉलोनी का विकास करवाई और कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।