देर रात कृषि उपज मंडी में पहुंचे कलेक्टर किसानों की सुनी समस्या मंडी सचिव को लगाई फटकार
बैतूल में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने देर रात 12 बजे कृषि उपज मंडी में मंडी प्रबंधन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है । दरअसल बैतूल की कृषि उपज मंडी में इन दिनों मक्का और सोयाबीन की बम्पर आवक हो रही है । किसान मालवाहक वाहनों में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन मंडी प्रबंधन ने कल शाम से ही मंडी परिसर का मेन गेट बंद करवा रखा था । शाम से रात हो गई लेकिन गेट खोला नहीं गया । मंडी परिसर के बाहर सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लग गईं। किसान सड़कों पर वाहन लेकर इंतज़ार करते करते तक गए और जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो हंगामा शुरू हो गया । किसानो ने गेट खुलवाने को लेकर कलेक्टर से सम्पर्क किया । हालात बिगड़ते देख देर रात कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अधिकारियों के साथ मंडी पहुंच गए और मंडी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाते हुए सबसे पहले गेट खुलवाया गया और किसानों के वाहनों को मंडी परिसर में दाखिल करवाया गया । इसके बाद मंडी सचिव को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम को मंडी सचिव के विरुद्ध जांच करने के आदेश दिए । दरअसल बैतूल में मंडी प्रबंधन की मनमानी से रोजाना किसान परेशान होते हैं । मंडी के अंदर प्रबंधन की मिलीभगत से शेड्स पर व्यापारियों का एकतरफा कब्जा होता है जिस वजह से किसानों की एंट्री रोकी जाती है और किसान कई घण्टों तक मंडी के बाहर सड़कों पर अपनी उपज लेकर खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं । कई बार मौसम खराब होने से किसानों को भारी नुकसान और तकलीफें झेलनी पड़ती हैं । हालांकि कलेक्टर के एक्शन के बाद किसानों को थोड़ी राहत ज़रूर मिली है लेकिन मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार कैसे होगा ये अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है ।