बैतूल टाउन फेज 1 में नाले की 20 हजार स्क्वेयर फिट जमीन पर अतिक्रमण

बैतूल:-गौठाना स्तिथ कालोनी बैतूल टाउन फेज 1 और अन्य कालोनी की शिकायते मिलने के बाद कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी दल बल के साथ कालोनी निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने नाले पर किये गए अतिक्रमण को देखकर नाराजगी जाहिर की और इस अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के निर्देश अधिकारियो को देते हुए कालोनाइजरों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।
नाले की 20 हजार स्क्वेयर फिट जमीन पर अतिक्रमण, मकान भी बने
जनता को लोक लुभावन सपने दिखाकर सुविधाएं छिनने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का खुलासा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सुर्यवंशी द्वारा जब किया गया तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। कालोनाइजरों ने थोड़ी बहुत नहीं बल्कि नाले की 20 हजार स्क्वेयर फिट जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। हद तो तब हो गयी जब लोगों को यहां प्लाट काटकर बेच भी दिये गए। तहसीलदार गोवर्धन पाठे ने बताया कि, सीमांकन के दौरान नाले की जमीन पर लगभग 20 हजार स्क्वेयर फिट जमीन अतिक्रमित पाई गई है। अतिक्रमित जमीन पर मकान भी बने हुए हैं। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के साथ साथ कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर कराये जाने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि ऐसे में अब उन लोगों को लाखो रुपए की नुकसानी झेलनी पड़ेगी जिन्होंने यहां मकान बना लिए हैं।
इनका कहना
नाले की जमीन पर लगभग 20 हजार स्क्वेयर फिट जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है। अगले चार दिनों में खाली पड़ी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश भी दिए हैं।
गोवर्धन पाठे, तहसीलदार बैतूल