नागपुर से भोपाल जा रही यात्री बस पलटी एक दर्जन से अधिक घायल
बैतूल-देर रात तेज रफ्तार यात्री बस पलट जाने से करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर एवं जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कर इलाज जारी है । जानकारी के अनुसार नागपुर भोपाल फोरलेन हाईवे पर धापाड़ा जोड़ के पास अनियंत्रित होकर भोपाल ट्रेवल्स की बस पलट कर पास में बनी एक खाई में जा गिरी । जानकारी के अनुसार बस नागपुर से भोपाल की ओर जा रही थी जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे जिसमें से करीब 20 घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जिसमें से आठ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है घटना शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धापाड़ा जोड़ की है शाहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।