बैतूल- बैतूल शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर आमजन का आक्रोश झेल रही नगरपालिका ने अब जनता को मूर्ख बनाओ अभियान की गेंद ठेकेदार के पाले में डाल दी है । नगरपालिका बैतूल की ओर से बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ,घोड़ाडोंगरी को नोटिस जारी करके सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है कि कम्पनी 15 दिवस के अंदर सड़कों की मरम्मत करें अन्यथा कम्पनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा । दरअसल कायाकल्प अभियान के तहत बैतूल शहर की कई मुख्य सड़कों और वार्डों की सड़कों का कायाकल्प तो हुआ नहीं बल्कि बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैतूल वासियों को गड्ढों ,धूल के थपेड़ों के बीच छोड़ दिया । नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों की लचर कार्यप्रणाली से ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत का काम लगभग छोड़ ही दिया है । लेकिन आमजन में लगातार बढ़ते आक्रोश और नपा की छीछालेदर होने से अब नगरपालिका प्रबंधन नोट्स नोटिस का खेल दिखाकर डेमेज कंट्रोल का प्रयास कर रही है।  अब देखना ये होगा कि नगरपालिका के इस बेहड़ी सख्त लहजे का ठेकेदार पर कितना असर होता है और शहर की सड़कों की काया बदलती है या फिर हर बार की तरह ठेकेदार शहर के जनप्रतिनिधियों और नौकरशाहों को ठेंगा दिखाकर निकल जाएगा ।