बैतूल-बिना अनुमति चल रहे अवैध अहाते विभाग मानने को तैयार नहीं शराब की सप्लाई भी धड़ल्ले से
बैतूल:-सरकार ने शराब दुकानों में चल रहे अहातों पर रोक लगा रखी है। बिना अनुमति इसका संचालन नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद आबकारी विभाग के नाक की नाक के नीचे शराब दुकानों के परिसर में अहाता खुलेआम चल रहे है। सबकुछ खुलेआम हो रहा है लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि आबकारी विभाग इसे मानने को तैयार नहीं है।इस मामले में शिवसेना ने उग्र प्रदर्शन करते हुए आबकारी अधिकारी का पुतला दहन तक कर दिया था।लेकिन आबकारी अधिकारी शिवसेना के आरोप को निराधार बता रहे थे। आबकारी अधीकारियों की बातों में कितनि सच्चाई है यह बताने के लिए वह तस्वीरें ही काफी हैं जिन तस्वीरों में नियमो की धज्जिय्यां उड़ती नजर आ रही हैं। शिवसेना जिला प्रमुख विजेंद्र गोले का सीधा आरोप है कि जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले खंडारा गांव में शराब दुकानों के साथ धड़ल्ले से अहाता (चखना सेंटर) संचालित हो रहे है।यहां पर खुलेआम शराब परोसने और खाद्य सामग्री बेचने का कार्य किया जा रहा है। शहर में भी गंज ,कोठीबाजार, सदर, गौठान में संचालित अहाते पूरी तरह अवैध तो हैं ही साथ ही यहां सुरक्षा सम्बंधी नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। सभी अहातों के आसपास गंदगी का आलम है। हर तरफ़ डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच तरह-तरह की गंदगी पसरी हुई है। प्रशासन सिंगल यूज़ प्लास्टिक वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा चुका है, लेकिन ठेकेदारों के लिए कोई नियम नहीं है।
कार्रवाई की मांग
शिवसेना जिला प्रमुख विजेंद्र गोले ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब दुकान से जुड़ा गंभीर मामला संज्ञान में लाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आबकारी विभाग ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करता है या नहीं। साथ ही, यह भी पूछा कि जिस परिसर में वर्तमान में यह दुकान संचालित हो रही है, क्या उस पर विभाग कार्रवाई करेगा।