बैतूल-जिले में पहली बार नशे की खेती का खुलासा तीन थानों के पुलिसबल ने मिलकर मारा छापा

बैतूल जिले में पहली बार अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती का सनसनीखेज खुलासा हुआ है । रानीपुर थानाक्षेत्र के सड़कवाड़ा गाँव मे तीन थानों की पुलिस ने छापामार कार्यवाही की । यहां एक ग्रामीण के एक एकड़ खेत में अफीम की फसल लगी पाई गई । खेत मालिक ने खेत किसी बाहरी व्यक्ति को ठेके पर दे रखा है । खेत मे अफीम के लाखों पौधे लगे हुए हैं और फसल लगभग पककर कटाई के लिए तैयार है । तीन थानों का पुलिस बल अफीम के पौधों की गिनती कर रहा है जिसमे काफी समय लग सकता है और तभी इसकी कीमत का भी आंकलन हो पाएगा । लेकिन माना जा रहा है कि अफीम की फसल का मूल्य लाखों में हो सकता है । तीन थानों के पुलिस बल के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हैं । अफीम कहां सप्लाई करने उगाई जा रही थी ये भी अब तक सामने नही आया है । अगले 24 घण्टों के दौरान इस पूरे मामले से पर्दा उठ सकता है ।