बैतूल-चौपाटी पर तीन शिक्षकों की दुकानदारों ने बेरहमी से की पिटाई

बैतूल की चौपाटी पर आज देर शाम तीन शिक्षकों को चौपाटी के दुकानदारों ने बाइक खड़े करने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक को चौपाटी के दुकानदार मिलकर बेरहमी से मारपीट कर रहे थे। जिसे बचाने आए साथी दो शिक्षकों को भी दुकानदारों ने जमकर पीट दिया। चौपाटी पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। फिलहाल शिक्षकों ने गंज थाने में शिकायत की है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।