बैतूल-मावठे की बारिश के बाद कोहरे की आगोश में जिला वहनों की रफ्तार हुई कम

बैतूल:- जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मावठे की बारिश के बाद अब नज़ारा कोहरे के आगोश में लिपटा नज़र आ रहा है । आज सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है । शहर से लेकर हाईवेज़ तक विजिबिलिटी 10 मीटर या कहीं उससे भी कम है जिससे नेशनल हाईवेज़ पर कई स्थानों पर ट्रक चालक कोहरा छंटने का इंतजार कर रहे हैं । इस सीजन में पहली बार इतना घना कोहरा छाया है । साल 2024 की विदाई और नए साल का जश्न होना है और लोग अक्सर जश्न के बीच लापरवाह हो जाते हैं ।। जिस तरह घने कोहरे से विजिबिलिटी खराब है उसमें सभी राहगीरों को सतर्कता से ड्राइविंग करने की ज़रूरत है । अगर विजिबिलिटी खराब हो तो ऐसे में जरूरी होने पर ही सफर करना चाहिए और अगर कोहरे के बीच हाईवेज़ या शहरों में भी ड्राइव कर रहे हैं तो हैडलाइट्स और फॉग लैम्प्स का इस्तेमाल बेहड़ी ज़रूरी हो जाता है । बहरहाल अभी अगले कुछ दिनों तक इसी तरह घना कोहरा रहने की संभावना है क्योंकि कई स्थानों पर बारिश होने से माहौल में नमी बनी हुई है ।