बैतूल:- जिला अस्पताल के सुरक्षागार्ड को दो माह से वेतन नहीं मिलने से खासे परेशान है। फरवरी माह की 4 तारीख होने के बावजूद सुरक्षा गार्ड सर्विसेस के संचालक के जवाब नहीं देने से परेशान सुरक्षा गार्डों ने बताया कि 2 माह का वेतन नही मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई हैं। उन्हें दिसम्बर और जनवरी माह का वेतन नही दिया गया ।इस बारे में कंपनी के अधिकारी भी उन्हें कोई जानकारी नही दे रहे । जिला अस्पताल में ज़ीउस अनुबंध पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। जिला अस्पताल में 14 सुरक्षा गार्ड सर्विसेस के तैनात किए गए हैं। सुरक्ष गार्डों के मुताबिक सर्विसेस के संचालक ने बीते दो माह से वेतन नहीं दिया है। इसे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि हर बार वेतन की समस्या बनी रहती है। वेतन को लेकर संचालक से चर्चा की गई थी,लेकिन विभाग की तफर से बजट नही होने के कारण वेतन नही दिया गया।जैसे ही बजट आता है वेतन देने की बात कही गई हैं।जिला अस्पताल ने गार्डो के वेतन को लेकर पत्राचार भी किया हैं।