तेज बारिश में नाली में बहा ढाई वर्षीय बच्चा हुई मौत
बैतूल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई वार्ड में आज तेज बारिश के बीच घर के सामने खेल रहा बच्चा नाली में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया। प्रत्यक्षदर्शियो की सूचना पर फौरन ही स्थानीय लोग,पुलिस, एसडीईआरएफ और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंच गया था और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। बच्चा घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर नाले में मिला है। जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ढाई वर्षीय आमीर घर के सामने खेल रहा था इसी दौरान यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस बच्चों का पीएम करवा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।