बैतूल जिले में सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के धारणी डेम से वृद्ध का शव मिला है। डेम में शव मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर डेम से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि धारणी गांव में स्थित डैम में ग्रामीणों को शव दिखाई दिया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया है। शव धारणी निवासी 58 वर्षीय मसतराम पटैया का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।