बैतूल-कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बैतूल विधानसभा क्षेत्र के टाहली, कुमली गढ़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। वागद्रे ने क्षेत्र के किसानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके खेतों में जाकर फसलों की बर्बादी का निरीक्षण किया। किसानों ने बताया कि इस वर्ष लगातार बारिश से उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वागद्रे ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं, उनके लिए सरकार को तुरंत खेतवार सर्वे कराकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। वागद्रे ने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है और उन्हें तत्काल मदद की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सर्वे कार्य में कोई देरी न हो और किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा शीघ्र मिले। कांग्रेस का किसानों के प्रति समर्थन वागद्रे के साथ इस दौरे में कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण कालभोर, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश राजपूत, राजेश गवांडे, मंगू सोनी, प्रतीक देशमुख, मनोज धोटे, रत्नेश देशमुख, गिरिश साबले, विनोद यादव, मुकेश यादव, बबलू धुर्वे, बलराम मस्की, मोनू पवांर, सेंटी वाघमारे, विशाल गलफट, अंशु गीद, दिनेश देशमुख, अनिल देशमुख, मनीष देशमुख, सुरेश कबाड़े, दशरथ काका, टिंकू पटेल, गोलू देशमुख, हरिहर राव, नागौर राव देशमुख और रोहित कोटकड़े आदि उपस्थित थे। इन सभी नेताओं ने किसानों की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।