बैतूल-ईएलसी स्कूल की 2 लाख 23 हजार 515 वर्ग फुट की भूमि की लीज निरस्त

बैतूल-कोठी बाजार स्थित ईएलसी स्कूल संचालन क्षेत्र की लगभग 2 लाख 23 हजार 515 वर्ग फुट की भूमि को शर्त उल्लंघन की दशा में लीज निरस्त करते हुए शासन के नाम दर्ज करने की कार्यवाही की गई है। इस बेसकीमती भूमि का बाजार मूल्य लगभग 110 करोड़ हैं। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा भूमि की लीज निरस्त करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के तहत भूमि की लीज निरस्त करते हुए उसे शासकीय भूमि के रूप में दर्ज किया गया है। आगामी समय में इस भूमि पर कई महत्वपूर्ण कार्ययोजना प्रस्तावित की जाएगी। भूमि संबंधी लीज शर्तों के उल्लंघन पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। 3 जनवरी को अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए।