बैतूल:-घने कोहरे में भीषण हादसा ट्रक ड्राइवर ओर क्लीनर को ट्रक काट कर निकाला दोनो सुरक्षित
बैतूल । घने कोहरे में बैतूल इंदौर नेशनल हाइवे तितली चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें ट्रक में फंसे ड्राइवर ओर क्लीनर को ट्रक काटकर निकाला है फिलहाल दोनो सुरक्षित है ।जानकारी के मुताबिक आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ था ज़ीरो विज़िबिलिटी की वजह से इंदौर की तरफ से आरहा ट्रक सड़क किनारे कंटेनर में सीधे जा घुसा टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ड्राइवर ओर क्लीनर बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें आसपास के ट्रक ड्राइवरों ने पहले टोचन की मदद से ट्रक की बॉडी को खींचा इसके बाद भी जब ड्राइवर ओर क्लीनर नही निकले तो ट्रक के कुछ हिस्से को काट कर दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया ।हादसे का शिकार ट्रक इंदौर से नागपुर की तरफ लगेज लेकर जा रहा था घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जंहा पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिया भी मौके पर पहुंच गई थी ।ट्रक ड्राइवर ओर क्लीनर को मामूली चोटें आने पर जिला अस्पताल भेजा गया जंहा उनका इलाज किया गया है ।