बैतूल:-देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाकर हमेशा सेना की हौसलाअफजाई के लिए कार्य कर रही बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति अपने देश सेवा प्रकल्प राष्ट्र रक्षा मिशन का रजत उत्सव मनाने जा रहा है। आज 1 दिसंबर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के स्थापना दिवस के अवसर पर संरक्षक एवं मागदर्शक मंडल के मार्गदर्शन में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा स्थानीय विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में रजत उत्सव (अनुभव-अभिव्यक्ति आभार का आयोजन) अपरान्ह 3:30 बजे से किया जा रहा है। समिति की संस्थापक गौरी पदम ने बताया कि समारोह में 25 वर्षों में राष्ट्र रक्षा मिशन के विभिन्न पड़ाव में सहयोगी रहे सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शैक्षणिक संस्थानों के अलावा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया से जुड़े सहयोगियों का सम्मान किया जााएगा।

रजत उत्सव में मिलेगा गरिमामय सानिध्य

बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के रजत उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खण्डेलवाल, विशिष्ट अतिथि विधायक गंगा उईके घोड़ाडोंगरी, डॉ योगेश पंडाग्रे आमला होगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला करेंगे। इस दौरान विशेष अतिथि एसपी निश्चल एन झारिया, जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह, नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया, वीवीएम कॉलेज के संचालक विजय साबले, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे प्रमुख रुप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों एवं पूर्व सैनिक संगठन का सम्मान कर देश के प्रति उनके समर्पण के लिए कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी। देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर पहुंचने वाले सदस्य अपने सरहद के अनुभव भी कार्यक्रम में सुनाएंगे।