5 कारण जिनकी वजह से अर्चना गौतम को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से बाहर किया गया
सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपने आखिरी फेज में पहुंच गया है। शो का फिनाले वीक शुरू हो चुका है, जिसमें गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश के अलावा निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख ने अपनी जगह बनाई है। वहीं टॉप 5 की रेस से अर्चना गौतम का सफर खत्म हो गया है। सेमी फिनाले वीक में फिनाले से सिर्फ एक कदम दूर आकर अर्चना गौतम को क्यों एलिमिनेट होना पड़ा? आज हम आपको इसके 5 कारण बताएंगे।
केक बेहतर बनाने से चूक गईं अर्चना
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेमी फिनाले वीक में आखिरी बार ब्लैक एप्रन चैलेंज हुआ था जिसमें निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख के अलावा अर्चना भी शामिल थीं। इस दौरान चारों को केक बनाने का चैलेंज दिया गया था। अर्चना गौतम शुरुआत में काफी इमोशनल हो गईं लेकिन बाद में उन्होंने सबसे पहले अपनी रेसिपी कंप्लीट की। बावजूद उनका केक अन्य के मुकाबले कमजोर साबित हुआ।
केक को अच्छे से नहीं किया था बेक
अर्चना गौतम ने चैलेंज के दौरान अपनी डिश की शुरुआत सबसे पहले जरूर की थी लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उनका केक अच्छी तरह से बेक नहीं हो सका। नतीजा ये हुआ कि उनकी डिश की प्रेजेंटेशन तो ठीक-ठाक थी लेकिन केक का कलर ज्यादा डार्क हो गया था।
डिजर्ट में वीक साबित हुईं अर्चना
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कई बार सेलिब्रिटीज ने स्वीट डिश बनाकर जज फराह खान, शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना को इम्प्रेस किया है। हालांकि स्वीट डिश के मामले में अर्चना अधिकतर बार लकी साबित नहीं हो सकीं।
बार-बार इमोशनल होना
अर्चना गौतम को हालिया दिनों में हमेशा इमोशनल होते देखा गया। पिछले हफ्ते में अर्चना काफी रोने लगी थीं क्योंकि उन्हें लगा था कि वह चैलेंज पूरा नहीं कर पाएंगी। हालांकि शेफ रणवीर बरार के समझाने के बाद अर्चना की डिश सबसे बेहतरीन बनी और वो सेमी फिनाले का हिस्सा भी बन गईं लेकिन फिनाले वीक में वो फिर से डर का शिकार हो गईं। उनका डर उनकी डिश पर कहीं न कहीं भारी पड़ गया था।
इंस्ट्रक्शन फॉलो करने में कमी
शो के दौरान कई बार देखा गया कि अर्चना गौतम जज के कंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से नहीं सुनती थीं। कई बार देखा गया कि वो ध्यान न देने की वजह से अच्छी डिश बनाने से चूकीं। ये भी एक कारण हाे सकता है कि आखिरी ब्लैक एप्रन चैलेंज में अर्चना गौतम ने सही से इंस्ट्रक्शन फॉलो नहीं किए। हालांकि फिनाले से पहले एलिमिनेट होने पर शेफ रणवीर बरार ने उन्हें 6 बार स्पून टैप दिया। यही नहीं फराह खान और शेफ विकास खन्ना ने भी उनकी तारीफ की।