बैतूल -बैतूल जिले में भैंसदेही थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र बार्डर के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन अवैध गतिविधियों के मामले सामने आ रहे थे। जिसको ध्यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर जनोना ग्राम में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की है। आज विधिवत इस पुलिस सहायता केंद्र का क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान,पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया,एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य और थाना प्रभारी नीरज पाल की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। इस पुलिस सहायता केंद्र के खुलने के बाद इस क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी। पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने इस दौरान कहा कि महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे होने के कारण और थाने से लंबी दूरी के चलते इस इलाके में पुलिस को कई बार अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर इलाके में पहुंचने में देरी होने के कारण अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में दिक्कत आ रही थी इसी को ध्यान में रखकर पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है जिससे इस इलाके में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के साथ ही लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में आसानी होगी। इस दौरान भैंसदेही थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश किर,जनपद उपाध्यक्ष श्री पवन परते, जनपद सदस्य श्री ऋषभ दास सावरकर भाजपा नेता श्री मोहन सिंह ठाकुर, श्री बब्बू सिंह ठाकुर एवम् अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।