बैतूल-चाकूबाज अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम बैतूल पुलिस
बैतूल में लगातार चाकूबाजी की घटना बढ़ते जा रही है। बीती रात झल्लार थाना क्षेत्र के राजस्थान ढाबे पर तीन अपराधियों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए विवाद में बैतूल और झल्लार के तीन अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए,घटना में एक युवक की मौत हो गई वही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक विनोद पिता मुन्ना धुर्वे 28 वर्ष निवासी चिचोलाढाना का विवाद बैतूल और झल्लार निवासी तीन आरोपी के साथ में हो गया था। जिस पर आरोपियों ने चाकू निकाल कर मृतक और बीच बचाव करने आए लोगों पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। जिसमें बीच बचाव करने आए एक ट्रक ड्राइवर और एक युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में विनोद की मौत हो गई है,वही दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतक का पीएम करवाया है और मामले की जांच में जुट गई है।