‘महारानी’ में दम दिखाने के बाद हुमा कुरैशी का सवाल– अभिनेत्रियों को कम फीस क्यों?
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अब तक ‘महारानी’ नाम की वेब सीरीज के तीन सीजन कर चुकी हैं, इसमें वह लीड रोल में नजर आती हैं। इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया। ‘महारानी’ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में भी शामिल है। इतना सब होने के बावजूद भी हुमा कुरैशी को पुरुष कलाकारों के मुकाबले बहुत कम फीस मिलती है। इस अंतर पर वह सवाल उठाती हैं।
हुमा ने फीस के अंतर पर बात की
हाल ही हुमा कुरैशी ने बताया कि सीरीज ‘महारानी’ सबसे ज्यादा देखी जाने के बावजूद भी उन्हें पुरुष अभिनेताओं के मुकाबले कम फीस मिलती है। फिल्मों में तो ऐसा होता है, ओटीटी पर भी यही सीन है। वह बताती हैं कि ओटीटी पर काम करने वाले नामी एक्टर्स को लगभग 45 करोड़ रुपये फीस मिलती है लेकिन एक्ट्रेसेस को इतनी फीस नहीं मिलती है। इस फीस के अंतर पर हुमा सवाल करती हैं।
बदलाव की है उम्मीद
हुमा कुरैशी आगे कहती हैं, ‘यह सब ऐसा ही।’ लेकिन हुमा कुरैशी को उम्मीद है कि बातचीत करके, चर्चा करके इस स्थिति में बदलाव आएगा। हुमा कुरैशी की सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन भी जल्द आएगा, इसमें भी वह रानी भारती का रोल निभाएंगी।
ओटीटी को सराह भी
ओटीटी में फीस के अंतर की बात करने के अलावा हुमा कुरैशी ने इस प्लेटफॉर्म को सराहा भी है। हुमा का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म ने जयदीप अहलावत, शेफाली शाह और उनके लिए नए दरवाजे खोले हैं। अब हुमा कुरैशी और ये एक्टर्स अच्छी कहानियों का हिस्सा बन रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर हुमा कुरैशी
वेब सीरीज ‘महारानी 4’ के अलावा हुमा कुरैशी के पास कुछ फिल्मों के ऑफर भी हैं। वह फिल्म ‘टॉक्सिक’, ‘पूजा मेरी जान’ और ‘गुलाबी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। ‘टॉक्सिक’ एक कन्नड़ फिल्म है, जिसमें ‘केजीएफ’ फेम एक्टर यश लीड रोल में हैं।