जेम्स कोमी की सफाई पर ट्रंप का हमला, कहा– हिंसा की बात को नहीं छुपा सकते
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को एफबीआई के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमी की इंस्टाग्राम पोस्ट ‘8647’ पर दी गई सफाई को खारिज कर दिया. हालांकि जेम्स कोमी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कोमी को अच्छी तरह पता था कि इसका क्या मतलब है. एक बच्चा भी इसके मायने जानता है.
बता दें कि फोटो पर विवाद बढ़ने के बाद पूर्व एफबीआई डायरेक्टर ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और सफाई देते हुए कहा कि मैंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुछ सीपियां थीं जो मैंने समुद्र किनारे देखीं. मुझे नहीं पता था कि इन नंबरों को हिंसा से जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके मन में ऐसा कोई इरादा नहीं था.
‘मैं किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ’
जेम्स कोमी ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ हूं, इसलिए इस पोस्ट को हटा दिया है. बता दें कि, जेम्स कोमी 2013 से 2017 तक एफबीआई डायरेक्टर रहे थे. उन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने तब बर्खास्त कर दिया था जब वो रूस और ट्रंप की 2016 चुनावी कैंपेन के बीच कथित संबंधों की जांच कर रहे थे. अब कोमी क्राइम फिक्शन के राइटर हैं और उनकी नई किताब ‘एफडीआर ड्राइव’ अगले मंगलवार को रिलीज होने जा रही है.
ट्रंप को पसंद नहीं आई सफाई
वहीं शुक्रवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने बताया कि उन्हें कोमी की सफाई पसंद नहीं आई. ट्रंप ने कहा कि कोमा को बिल्कुल पता था कि इसका क्या मतलब है. एक बच्चा जानता है कि इसका क्या मतलब होता है. अगर आप एफबीआई डायरेक्टर हैं और आपको नहीं पता कि इसके क्या मायने हैं, तो इसका मतलब हत्या है.
जेम्स कोमी ने पोस्ट की तस्वीर
बता दें कि कोमी ने रेत में सीपियों के साथ व्यवस्थित 8647 नंबर की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके साथ कैप्शन था, समुद्र तट पर मेरी सैर पर कूल सीप स्ट्रक्चर. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. क्योंकि 86 का इस्तेमाल अक्सर किसी चीज़ से छुटकारा पाने या किसी को बाहर निकालने के लिए किया जाता है, खासकर रेस्तरां और बार सेटिंग्स में मेनू आइटम का जिक्र करते समय. वहीं माना जाता है कि संख्या 47 ट्रंप की ओर इशारा कर रही थी, जो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं.
सीक्रेट सर्विस करेगी जांच
राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ-साथ ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कोमी के पोस्ट को राष्ट्रपति के जीवन के लिए खतरे के रूप में देखा. कोमी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद, पटेल ने पुष्टि की कि एफबीआई राष्ट्रपति ट्रंप को कथित रूप से टारगेट करने वाले पोस्ट की सीक्रेट सर्विस की जांच का पूरा समर्थन करेगी. एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए, पटेल ने कहा, हम पूर्व एफबीआई डायरेक्टर जेम्स कॉमी द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर हाल ही में किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत हैं.
हिंसा भड़काने का आरोप
यूएस सेक्रेटरी ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी क्रिस्टी नोएम ने कोमी की निंदा की और उन पर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. नोएम ने कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और सीक्रेट सर्विस उचित कार्रवाई करेंगे. एक्स पर एक पोस्ट में नोएम ने कहा कि जेम्स कोमी ने ट्रंप की हत्या का आह्वान किया है. डीएचएस और सीक्रेट सर्विस इस धमकी की जांच कर रहे हैं और उचित जवाब देंगे. ट्रंप जूनियर ने भी कोमी की आलोचना की और उन पर अपने पिता, राष्ट्रपति ट्रंप की हत्या का आह्वान करने का आरोप लगाया.
4 सितंबर, 2013 को, जेम्स कोमी ने FBI के सातवें निदेशक के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप और हिलेरी क्लिंटन के ईमेल विवाद की प्रमुख जांच की देखरेख की, इससे पहले कि मई 2017 में ट्रंप द्वारा उन्हें निकाल दिया गया. उन्होंने तीन साल से अधिक समय तक इस पद पर कार्य किया. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स ने पूर्व FBI निदेशक की ट्रंप और क्लिंटन की जांच और सार्वजनिक क्षेत्र में उनके द्वारा प्रत्येक को संभालने के तरीके की भारी आलोचना की है.