बिना अपनी किट के किया डेब्यू, आज IPL में लखनऊ के स्टार है यहाँ खिलाड़ी
David Miller: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक डेल स्टेन ने अपने देश के लिए काफी क्रिकेट खेली है. अब वो क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन इस समय वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज दौरे के कुछ दिलचस्प यादें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे जानकार फैंस चौंक गए. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बड़ा खुलासा किया, जो इस समय T20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन एक समय ऐसा था जब इस खिलाड़ी के पास जूते तक नहीं थे. वह खिलाड़ी कोई और नहीं साउथ अफ्रीका का दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर है, जो इस समय करोड़ों रुपये के मालिक है.
मोर्ने मोर्कल के जूते से किया डेब्यू
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. डेल स्टेन उस दौरे का एक मजेदार वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "2010 का वेस्टइंडीज दौरा मेरा सबसे पसंदीदा दौरा था". इस दौरान उन्होंने एक खास घटना का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "T20 के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मिलर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू काफी मजेदार था. उसके पास उस समय जूते ही नहीं थे. उसने मोर्ने मोर्कल के जूते पहनकर T20 में डेब्यू किया. हालांकि वो जूता उसे काफी बड़ा पड़ रहा था". इस दौरान एक फैंस ने पूछा कि एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के पास जूते कैसे नहीं हो सकता है. इस पर डेल स्टेन ने इस राज से पर्दा उठाते हुए एक्स पर लिखा, " डेविड मिलर बांग्लादेश से सीधे वेस्टइंडीज आया था. बांग्लादेश में उसके सारे जूते खराब हो गए थे और उसकी नई किट समय पर नहीं आ पाई थी. इसलिए उसने मोर्नें मोर्कल के जूते पहनकर T20 में डेब्यू किया था". उन्होंने कहा, "यह पुरानी यादें काफी हंसी देता है, अब देखिए वो कितना बड़ा खिलाड़ी बन गया है". जहां तक उनके नेटवर्थ की बात है तो उनकी नेटवर्थ करीब 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 120 करोड़ रुपये है.
मिलर ने पहले ही मैच में की थी शानदार बल्लेबाजी
20 मई, 2010 को एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में डेविड मिलर ने भले ही उधार के जूते पहनकर मैच खेले हो, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 26 गेंदों में 33 रनों की उपयोगी पारी खेली. हालांकि वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने यह मैच केवल एक रन से जीता था. इस मैच में डेल स्टेन ने 18 रन देकर एक विकेट चटकाए थे. जबकि मोर्ने मोर्कल ने 15 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. इस मैच में मिलर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे, जबकि वो कुछ साइज बड़े जूते पहनकर खेले थे.