सलमान खान की 'सिकंदर' की धीमी शुरुआत, ईद पर बॉक्स ऑफिस पर बिखेरेगी चमक
सलमान खान की फिल्म सिकंदर बीते रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं सिकंदर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. अब हर किसी की नजर सलमान खान की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर है. क्या सिकंदर सलमान खान की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी? रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विलो एवरेज शुरुआत की है.
सिकंदर के पहले दिन की कमाई
एआर मुरुगदास की इस फिल्म सिकंदर के अर्ली एस्टिमेट्स की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान खान की ये फिल्म 23 से 25 करोड़ के बीच कमाई करेगी. वैसे देखा जाए तो रविवार को रिलीज होने की वजह से इस फिल्म की कमाई थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए थी. बात की जाए सोमवार की तो ईद की छुट्टी के चलते इस फिल्म की कमाई में उछाल देखी जा सकती है. सिकंदर को 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक कमाई कर ले जाएगी.
छावा से मिल सकती है टक्कर
बीते महीने रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा अभी तक थिएटर्स में जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अभी तक इसे देखने के लिए थिएटर्स में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म कहीं ना कहीं सिकंदर की कमाई पर बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ा सा असर जरूर डालेगी. बात की जाए सिकंदर की तो फिल्म में सलमान खान के एक्शन सीन्स की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में सलमान खान और सत्यराज के बीच दिखाया गया फेस ऑफ भी सुर्खियों में हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल अहम भूमिका में हैं.