बैतूल: गले पर चाकू अड़ाकर कुर्सी से बांध तीन लुटेरों ने किया बड़ी लूट का प्रयास

बैतूल: नगर के गौठाना इलाके में बीती रात तीन नकाबपोश लुटेरों ने एक घर में दवा बोल दिया। लुटेरे छत से प्रथम तल पर पहुंचे जहां मौजूद वृद्ध महिला करुणा देशमुख को चाकू की नोक पर कपड़ों से कुर्सी से बांध दिया और लुटेरों ने वृद्ध महिला के गले पर चाकू रखकर पैसे और गहने का पता पूछने लगे डर के कारण वृद्ध महिला की आवाज नहीं निकाली इस दौरान लुटेरों के हाथ लगभग 5 हज़ार रुपए इस कमरे में रखें थे जो लुटेरों के हाथ लग। लुटेरों ने वृद्ध महिला से ग्राउंड फ्लोर पर कितने लोग हैं।यह पूछा जिस पर महिला ने इशारे से उन्हें पांच लोग होना बताया । इसके बाद लुटेरे वापस छत से केबल के सहारे उतरकर भाग निकले। वही घर में मौजूद शंकरराव पाटणकर को प्रथम तल पर कुछ होने की आवाज आई जिस पर वो कुल्हाड़ी लेकर ऊपर पहुंचे जब तक लुटेरे भाग चुके थे। तुरंत ही पीड़ितों ने डायल हंड्रेड पर फोन किया जहां डायल हंड्रेड ने पहले कॉल पर आने की का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में डायल हंड्रेड के कर्मचारी नहीं पहुंचे। और सारणी में होने का कह कर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने का कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस में पूरे मामले सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू की हैं।